Bilaspur News: एक्शन मोड में एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग - मौके पर अवैध डंपिंग को रोकने पहुंचे

News Updates Network
0
Bilaspur News: SDM Sadar Abhishek Garg in action mode - arrived on the spot to stop illegal dumping
डंपिंग साइट पर पहुंचे एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग : फाइल फोटो 

बिलासपुर 2 मार्च - जिला बिलासपुर में फोरलेन विस्थापित और प्रभावित समिति द्वारा निर्माणाधीन किरतपुर नेरचौक फोरलेन कार्य कर रही कंपनी के विरुद्ध गोविंद सागर झील के किनारे सहायक नालों में मलबा डालने की जिला प्रषासन को की गई शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आज उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने संबंधित उपमंडल अधिकारियों को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा करने के निर्देश जारी किए।

जिसकी अनुपालना में सदर उप मंडलअधिकारी अभिषेक कुमार गर्ग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तुन्नु ब्रिज व तुन्नु टनल के समीप अवैध डंपिंग का जायजा लिया और मौके कांट्रेक्टर को हिदायत दी कि इस पूरे क्षेत्र में क्रेट वायर लगाकर पौधारोपण करें और भविष्य में केवल नोटिफाइड डंपिंग क्षेत्रों में ही मलवा डंप करना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने फोरलेन विस्थापित और प्रभावित समिति से कहा कि जिला प्रषासन द्वारा इस तरह की अवैध डंपिंग पर पूर्णता रोक लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के अवैध डंपिंग को रोकने के लिए कंपनी के उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है। इस मौके पर तहसीलदार महेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top