न्यूज अपडेट/बिलासपुर, 12 मार्च - हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC Drivers Union)ड्राइवर्स यूनियन की बिलासपुर इकाई (Bilaspur Unit) ने यूनियन के गठन का ग्यारहवां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर एचआरटीसी वर्कशॉप परिसर में यूनियन ने ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया। समारोह की अध्यक्षता ड्राइवर्स यूनियन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने की जबकि समारोह में यूनियन के पूर्व प्रधान राजकुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि और पूर्व अध्यक्ष रामपाल ने यूनियन का ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी चालकों को मिठाई बांटी गई। अध्यक्ष ने कहा ड्राइवर यूनियन पिछले 10 वर्षों से एचआरटीसी के सभी चालकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी । उन्होंने सभी चालकों से अनुरोध किया की यूनियन की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लें।
इस कार्यक्रम में राज्य कार्यकारिणी के प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर,अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने कर्मचारियों की वित्तीय देनदारियों को लेकर प्रबंधन से मांग की है की जल्द रात्रि भत्ते और ओवरटाइम का भुगतान किया जाए। इस कार्यक्रम में ड्राइवर्स यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्ष सुखदेव सिंह, प्रधान सुभाष वर्मा,महासचिव राकेश कुमार, कृष्णु राम,भूरी सिंह,राजू राम,कृष्ण लाल,मदन लाल, हेम राज,मदन लाल व मंडलीय अध्यक्ष जगीर सिंह मौजूद रहे ।