पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी डिपो-3 की बस (एचपी 3बी-6144) से डीजल चोरी हुआ है। बस शिमला से बलैण रूट पर गई थी। रात को सड़क के किनारे चालक ने बस खड़ी की थी। बस चालक बलराज निवासी अर्की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को बस बलैण में खड़ी की और यहीं पर रात को स्टाफ ठहरता है।
रात करीब 2 बजे अज्ञात शख्स ने इस बस से डीजल चुराया और कार (एचपी 12जी-5156) में सवार होकर फरार हो गया। लोगों ने कार सहित उक्त आरोपियों को दबोाच लिया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बालूगंज थाना पुलिस ने धारा 379 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।