Kangra News: कार और बाइक की भयानक टक्कर - 12वीं के छात्र की मौत - एक घायल

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा जिला पुलिस नूरपुर की रैहन चौकी के भराल क्षेत्र में शनिवार दोपहर कार-बाइक की टक्कर में भरमाड़ निवासी युवक अश्मित की मौत हो गई। वहीं, बाइक के पीछे बैठा उसका दोस्त ईशान चंबियाल पुत्र रछपाल निवासी देहरी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जानकारी के अनुसार जमा दो का 17 साल का छात्र अश्मित पुत्र कुशल कुमार अपने दोस्त ईशान के साथ ट्यूशन पढ़कर उसे रैहन से देहरी छोड़ने आ रहा था। ऐसे में रैहन से एक किलोमीटर दूर भराल में अश्मित की बाइक एचपी 54 डी-2827 की कार नंबर एचपी 88 ए-1102 से जोरदार टक्कर हो गई। कार चालक की पहचान प्रवीण कुमार निवासी जाझवां के रूप में हुई है। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल पर सवार दोनों घायल लड़कों को स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत सिविल अस्पताल रैहन पहुंचाया गया। जहां डाॅक्टरों ने अश्मित को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल ईशान को प्राथमिक इलाज के बाद सिविल अस्पताल नूरपुर रेफर किया गया। इस बीच दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चौकी रैहन के प्रभारी एसआई नरेश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक और कार को कब्जे में ले लिया, जबकि अश्मित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया है।

अश्मित के पिता कुशल कुमार अध्यापक हैं, जबकि माता गायिका हैं। अश्मित का एक बड़ा भाई भी है। तलवाड़ा-राजा का तालाब मार्ग पर तीन दिन में यह दूसरी सड़क दुर्घटना है। इससे दो दिन पहले भी तलाड़ा निवासी 32 वर्षीय युवक की कार की लगभग दो किलोमीटर दूर बेसहारा पशु को बचाते हुए पेड़ से टकराने पर मौत हुई थी। एडशिनल एसपी नूरपुर मदन कांत ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अश्मित का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। तथ्यों को जुटाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top