Kangra News: बस पार्क करते समय महिला की टांग पर चढ़ा टायर - बच्चे की मौत - महिला पीजीआई रेफर

News Updates Network
0
धर्मशाला में एचआरटीसी वर्कशॉप(HRTC Workshop) के समीप बस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत जबकि उसकी दादी घायल हो गई। मृतक बच्चे की पहचान विनोद वर्मा (1 साल) पुत्र राज कुमार जबकि घायल महिला प्रेमबाई वर्मा (65) पत्नी ब्रहरमन वर्मा निवासी छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh)के रूप में की गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रवासी महिला अपने पोते को गोद में उठाए हुए जा रही थी कि इस दौरान एचआरटीसी वर्कशॉप में बस पार्क करते समय बस चालक की तरफ का टायर महिला की टांग पर चढ़ गया। हादसे में जहां महिला की टांग टूट गई, वहीं गोद में उठाए बच्चे की पीठ पर भी खरोंचें आईं। हादसे के बाद घायलों को जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया। 

यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टीएमसी रैफर कर दिया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई जबकि उसकी दादी को पीजीआई रैफर (PGI Refer)कर दिया गया है। इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top