बिलासपुर, 21 फरवरी - एचआरटीसी बिलासपुर (HRTC Bilaspur)में लगातार बसें रूटों पर हांफने लगी है जानकारी के अनुसार लगभग पूरा- पूरा दिन बसें काम के लिए वर्कशॉप में खड़ी रहती है परंतु फिर भी रूटों पर बसें हांफ जाती है।
आपको बता दें की बिलासपुर से बंदला (Bilaspur To Bandla) ब्रह्मपुखर (2:45 बजे) रूट पर चलने वाली एचआरटीसी बस बिलासपुर से लगभग 6- 7 किलोमीटर चलकर ही हाँफ गई। इससे पता चलता है की बिलासपुर एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC Management)बसों को दुरुस्त रखने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है।
यात्रियों का कहना है की कुछ दिनों से एचआरटीसी बिलासपुर डिपो प्रबधन का रवैया खराब बसें भेजने का चल रहा है। सबसे पुरानी बसों को बंदला भेजा जा रहा है। एचआरटीसी के बंदला जाने वाले रूटों में भारी तादाद में ओवरलोडिंग होती है यदि आने वाले समय में किसी भी प्रकार का हादसा पेश आता है तो इसकी जिम्मेवारी क्षेत्रीय प्रबंधक की होगी।