Himachal News: अगले दो - तीन दिनों में सुलझा देंगे सीमेंट फैक्ट्री विवाद - अप्रैल महीने में बहाल होगा हमीरपुर चयन आयोग : सुखविंदर सिंह सुक्खू

News Updates Network
0
Himachal News: Cement factory dispute will be resolved in the next two-three days - Hamirpur Selection Commission will be restored in the month of April: Sukhwinder Singh Sukhu
Sukhvinder Singh Sukkhu: Photo

शिमला, 13 फरवरी - करीब सप्ताह भर बाहर रहने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला लौट आए हैं. दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से भेंट के अलावा मुख्यमंत्री गोवा में हिमाचल के राज्यपाल रहे राजेंद्र नाथ के बेटे की शादी में भी शरीक हुए शिमला में पत्रकारों से रूबरू मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की सीमेंट विवाद 2 महीने से चला आ रहा है और सरकार लगातार अदानी प्रबंधन व ट्रांसपोर्टरों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले दो-तीन दिन में सीमेंट विवाद सुलझा सुलझा लिया जाएगा. क्योंकि सीमेंट विवाद के चलते प्रदेश के साथ-साथ ट्रांसपोर्टरों का भी घाटा हो रहा है. सरकार फिलहाल सीमेंट विवाद को सुलझाने में लगी हुई है. इसमें यदि कड़े कदम उठाने पड़े. तो सरकार उससे भी गुरेज नहीं करेगी।
 
हमीरपुर अधीनस्थ चयन आयोग के निलंबन पर मुख्यमंत्री ने कहा की इसको लेकर जांच चल रही है. पुलिस रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. आयोग की भर्तियों में यह भी निकल कर सामने आया है कि जो परीक्षाएं आयोग द्वारा ली गई हैं, उनके पेपर भी लीक हुए हैं. सारी चीजों को देखते हुए सरकार अप्रैल माह में आयोग को बहाल कर देगी, उसके बाद जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकती है।

वहीं, 16 फरवरी को हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक रखी गई है. इसमें नौकरियों के अलावा बजट सत्र की तिथियों पर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top