शिमला, 13 फरवरी - मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दादा साहेब फाल्के (Dada Saheb Falke) अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल अवार्ड समारोह में प्रस्तुति के लिए चयनित होने पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड हारमनी ऑफ द पाइन्ज़ (Harmony Of The Pines) को बधाई दी है। हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) ऑर्केस्ट्रा बैंड के एक दल ने आज मुख्यमंत्री से भेंट की और उन्हें इस उपलब्धि से अवगत करवाया।
दल में पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) डी.के. यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और बैंड के मुख्य निरीक्षक विजय कुमार शामिल थे। मुख्यमंत्री ने हिमाचल पुलिस और हारमनी ऑफ द पाइन्ज़ बैंड दल के सदस्यों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।