Mandi News: एचआरटीसी वर्कशॉप में पहुंची आधुनिक मशीनरी - बसों का मुरम्मत कार्य पकड़ेगा रफ्तार

News Updates Network
0
जोगिंद्रनगर (मंडी) : बस डिपो जोगिंद्रनगर (Bus Depot Jogindernagar) की नई कर्मशाला का निर्माण अभी नहीं हो पाया है लेकिन यहां पर अस्थायी कर्मशाला (WorkShop) में बसों की मरम्मत के लिए आधुनिक मशीनरी आना शुरू हो चुकी है। शनिवार को कर्मशाला में नई मशीनरी पहुंचने के बाद उसे स्थापित करने के लिए इंजीनियरों को भी बुलाया गया है। 

बसों की वाशिंग(Washing) के लिए प्वाइंट भी स्थापित होंगे। यहां पर डिजिटल तकनीक से निगम की बसों को साफ-सुथरा किया जाएगा। बसों में डीजल भरवाने के लिए अब बैजनाथ की दौड़ भी खत्म हो चुकी है। निगम ने जोगिंद्रनगर शहर के साथ लगते डीजल पंप में डीजल भरवाने की व्यवस्था कर दी है।

बस डिपो जोगिंद्रनगर के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप सिंह (RM Kuldeep Singh) ने बताया कि कर्मशाला में लाखों रुपये की मशीनरी और बसों की मरम्मत के लिए उपकरण आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में बसों की मरम्मत का कार्य और रफ्तार पकड़ेगा। अब यहां नई मशीनरी पहुंच चुकी है। तकनीकी कर्मचारी भी जल्द कार्यभार संभालेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top