Shimla News: चोर गिरोह ने एचआरटीसी बस चुराई - सलोगड़ा में खड़ी मिली बस - पुलिस जांच में जुटी

News Updates Network
0
Shimla News: Thieves gang stole HRTC bus - Bus found parked in Salogra - Police engaged in investigation
Representative Image 

शिमला, 29 जनवरी - राजधानी शिमला में छोटी गाड़ियों को चुराने के बाद बस चुराने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है। 

यह है पूरा मामला 

शुक्रवार रात शातिर शिमला-मैहली मार्ग पर पार्क एच.आर.टी.सी. की बस ही चुरा ले गए।बस के चोरी होने की जानकारी उस समय चालक को पता चली जब सुबह चालक बस को सड़क मार्ग पर पार्क किए गए स्थान पर पहुंचा। जहां उसने देखा कि पार्क किए गए स्थान पर बस ही नहीं खड़ी है। ऐसे में चालक ने इसकी सूचना निगम प्रबंधन के संबंधित आर. एम. को भी दी। 

इस पर निगम प्रबंधन ने जहां पुलिस को सूचित किया, वहीं अपने स्तर पर भी बस की जांच शुरू की। निगम प्रबंधन को एच.आर.टी.सी. की बस शिमला- सोलन सड़कमार्ग पर सलोगड़ा के पास खड़ी दिखाई दी जिसे निगम प्रबंधन ने वापस शिमला पहुंचाया। 

यह बोले एचआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक

आर. एम. सिटी विनोद शर्मा ने बताया कि चालक द्वारा मैहली हाऊसिंग बोर्ड समीप रात को बस चालक ने हाऊससिंग बोर्ड के पास बस खड़ी की थी, लेकिन जब वह शनिवार सुबह बस के पास पहुंचा तो बस वहां नहीं थी। बस सलोगड़ा के पास मिल गई है। पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top