Hamirpur News: एचआरटीसी की चंडीगढ़ रूट पर जा रही बस में लगी आग - बड़ा हादसा टला - लगभग 40 यात्री थे सवार

News Updates Network
0
Hamirpur News: Fire broke out in HRTC bus going on Chandigarh route - big accident averted - about 40 passengers were on board
सांकेतिक तस्वीर 

हमीरपुर, 05 जनवरी - एचआरटीसी हमीरपुर डिपो की बुधवार सुबह हमीरपुर-चंडीगढ़ रूट पर जा रही बस में सलौणी कस्बे में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। सुबह लगभग पौने 10 बजे जैसे ही बस सलौणी बस स्टैंड से अपने गंतव्य की और बढ़ी तो आगे चौक में कांगड़ा केंद्रीय बैंक के पास बस के इंजन के पास आग लग गई। चालक ने खतरा भांप कर फुर्ती से बस को रोका।

बस में लगभग 35 से 40 यात्री सफर कर रहे थे। इंजन से धुआं उठने से सवारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सभी यात्री बस से नीचे उतर आए। चालक-परिचालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग पर काबू पा लिया। एचआरटीसी मुख्यालय हमीरपुर को सूचना मिलते ही अधिकारी फौरन हरकत में आए और दूसरी बस भेजकर तुरंत वहां फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना करवाया गया।

एचआरटीसी हमीरपुर के उपमंडलीय प्रबंधक प्रबंधक विवेक लखनपाल ने कहा कि तकनीकी कारणों से शार्ट सर्किट होने से बस में मामूली सी आग लगी थी और सभी यात्री व कर्मचारी सुरक्षित हैं। यात्रियों के लिए तुरंत दूसरी बस भेज दी गई थी और वर्कशॉप से मैकेनिक भेजकर बस में आई खराबी को ठीक करवाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top