पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने कहा कि जिला बिलासपुर में रेलवे और फोरलेन के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिला में करीब 75 से 80 हज़ार पढ़े लिखे बेरोजगार युवा है। फोरलेन और रेलवे बनाने वाली कम्पनियां बाहरी लोंगो को रोजगार दे रही है। राम लाल ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु से अनुरोध किया है कि जिला बिलासपुर के बेरोजगारों को इन योजनाओं में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पुर्व की भाजपा सरकार ने इन लोंगो को चीटों पर जो काम बांटे हैं उनकी भी जांच की जानी चाहिए। इन योजनाओं में बिलासपुर की बनिस्पत पंजाब और उत्तरप्रदेश, झारखंड के लोंगो को काम दिए गए है जबकि हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार लोंगो को हाशिये पर खड़ा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इन कम्पनियों ने हिमाचल प्रदेश के ठेकेदारों की भी भुगतान राशि नहीं दी जा सकी है।
राम लाल ठाकुर ने कहा प्रदेश सरकार ने युवाओं और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने का वादा अपनी 10 गारंटी प्रोग्राम में किया और उसका क्रियांवयन भी जरूरी है और निजी क्षेत्र की कम्पनियों और प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस विषय पर सोचना होगा। हम को सभी प्रदेश सरकार के बेरोजगारी वाले एजेंडे को सोचना होगा ताकि जनहित में कार्य हो सके बेरोजगारी जैसी गम्भीर समस्या ने निजात मिल सके।