बिलासपुर, 05 जनवरी : आज करीब साढ़े चार बजे दिल्ली से धर्मपुर जा रही बस और कैंटर के बीच बनेर के समीप टक्कर हो गई। टक्कर उस समय हुई जब कैंटर चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था और ट्रक को मोड़ पर ओवरटेक कर रहा था, उस समय आगे से आ रही एचआरटीसी धर्मपुर डिपो (HP 86 - 6770) की बस के साथ आमने सामने टक्कर हो गई।
आपको बता दें कि यह बस स्वारघाट से लगभग 4 बजे बिलासपुर की तरफ निकली थी और कुछ ही दूरी पर जाकर कैंटर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के समय बस में लगभग 20 से 22 यात्री सवार थे जोकि सुरक्षित बताए जा रहे है। हादसा इतना भयानक था की टक्कर के बाद बस खाई में गिरने से बाल बाल बची है। यदि यह बस खाई में गिर जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार कैंटर चालक घायल हुआ है।जिसमें चालक की टांग फैक्चर बताई जा रही है। जिसे 108 एंबुलेंस के जरिए नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया है। वहीं स्वारघाट पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी।