भगेड़ (बिलासपुर) - घुमारवीं शहर में दो महिलाओं ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 43,500 रुपये लूट कर भाग गई। व्यक्ति बैंक से नकदी लेकर घर जाने के लिए बस में सवार हो रहा था। इसी बीच दो महिलाओं ने पैसे का बैग लूट लिया और भाग गई। घुमारवीं थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कुलदीप शर्मा, निवासी गांव कंदरौर, यूको बैंक घुमारवीं से 43,500 रुपये के चेक को कैश करा कर दकड़ी चौक के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस में सवार हो रहे थे तभी व्यक्ति से अचानक उनसे महिलाओं ने नगदी लूट ली। घुमारवीं थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता कुलदीप शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इस मामले में खबर लिखे जाने तक कोई भी व्यक्ति गिरफ्त में नहीं आ पाया था। देर शाम तक पुलिस ने निकटवर्ती स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर छानबीन तेज कर दी है।डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि छानबीन की जा रही है।