बिलासपुर : सदर थाना पुलिस ( Bilaspur Police) का एक हैरतअंगेज़ कारनामा सामने आया है। यहां पुलिस कर्मियों ने एक ऐसी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसकी करीब दो वर्ष पहले मत्यु हो चुकी है।
पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान तो उठ ही रहे हैं साथ ही एफआइआर की कॉपी इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मामला मार्कण्ड पंचायत के मंगरोट क्षेत्र का है।
यह मामला तीन दिसंबर 2022 को दर्ज किया गया था। यहाँ उस समय नेशनल हाईवे पर एक परिवार ने अपनी मलकियत भूमि पर बीच सड़क पर रख दिया था। इस खोखे को सड़क के बीच से हटाने के लिए पुलिस व प्रशासन की काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। पुलिस ने यहां खोखा लगाने वाले परिवार पर मामला दर्ज किया। हैरत यह है कि उस समय पुलिस ने इस मामले में बिना तथ्यों को जांचे ही एफआईआर दर्ज कर दी। बिलासपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला पर एफआईआर दर्ज कर दी जिसकी मृत्यु लगभग दो वर्ष पूर्व हो चुकी थी।
सीता देवी पत्नी स्व. लेखराम की मौत करीब दो वर्ष पहले हो चुकी है। उनकी मौत अस्पताल ले जाते समय हुई थी।कमल ग्राम पंचायत प्रधान मार्कण्ड (बिलासपुर )
मामला अभी ध्यान में आया है। इस मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय को करने के आदेश दिए गए है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी ।- दिवाकर शर्मा - एसपी बिलासपुर