बिलासपुर (Bilaspur) में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बरमाणा में एसीसी सीमेंट (ACC Cement) कारखाने की तालांबदी के मुददे पर कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया और उपायुक्त कार्यालय के बाहर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा का पुतला जलाया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Ex MLA Bumber Thakur) ने कहा कि अडाणी समूह (Adani Group) द्वारा एसीसी बरमाणा व दाडलाघाट सीेमेंट कारखाने की तालाबंदी के करने से हजारों ट्रक आपरेटर सडकों पर आ गए हैं। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा हिमाचल में आते हैं और यहां पर लोगों को ठग कर वाापिस दिल्ली चले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि अदानी ने मोदी और नड्डा के कहने पर सीमेंट कारखाने बंद किए हैं। क्योंकि अदानी समूह के मालिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष विश्वास पात्र मित्रों में से हैं लेकिन वह इस सीमेंट कारखाने को खुलवाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रक आपरेटरों की इस संकट की घडी में वह पूरी तरह से उनके साथ हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मुददे पर राजनीति न करें बल्कि इन बंद पडे सीमेंट कारखानों को खुलवाएं। ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुक्खु सरकार इस मसले को हल करने का प्रयास कर रही है। बल्कि हिमकॉन द्वारा माल भाडे को लेकर दिए गए फार्मूले के आधार पर सुलझाने का प्रयास कर रही है।
इसके लिए सरकार ने उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुददे पर ट्रक आपरेटरों के साथ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनावों से पहले यहां पर रोजगार मेलों के नाम पर युवाओं को गुमराह करने वाले जेपी नडडा (JP Nadda) के पुत्र अब यहां पर नहीं दिखाई देते।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देसराज ठाकुर, नवीन वर्मा, शिल्पा गौतम, अनिल मिंटू ,राम लाल भाटिया सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।