हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के खाद्य आपूर्ति निगम के आटे की सप्लाई में कथित घोटाले के बीच अब स्कूटी पर राशन ढोने के आरोप लगे हैं। आरटीआई से जुटाई गई जानकारी में नाहन के कारोबारी रितेश गोयल ने इसका खुलासा किया है।
आरोप है कि नाहन की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 26 टन सरकारी राशन कालाअंब से 108 किलोमीटर दूर हरिपुरधार गोदाम तक स्कूटी से ही ढो दिया। मामला 2020 का है। इसमें गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी 18ए-8505 के साथ तीन चालान और बिल्टी दिखाई गई है। यह वाहन संख्या किसी ट्रक की नहीं, बल्कि एक स्कूटी की है। ये स्कूटी नाहन के एक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है।
आरोप ये भी है कि निगम ने जांच किए बगैर इसके भाड़े का भुगतान भी कर दिया। इससे पहले रितेश गोयल ने नाहन शहर की एक फ्लोर मिल के मालिक पर घोटाले आरोप लगाए थे जिसमें 28 फरवरी 2021 को 340 बैग एपीएल का आटा हरिपुरधार ट्रक से भेजा गया दिखाया गया। इसकी हरिपुरधार में विभाग ने रिसीविंग 3 मार्च 2021 को चालान में दिखाई।
वहीं, इसी गाड़ी को 28 फरवरी को ही एपीएल आटा के 415 बैग के साथ शिलाई के कफोटा में भी दिखाया गया। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हुसन कश्यप ने बताया कि राशन सप्लाई को लेकर पहले से ही रितेश गोयल की शिकायत पर जांच चल रही है। स्कूटी पर राशन सप्लाई का क्या मामला है, इसकी भी जांच की जाएगी।