सिरमौर : कालाअंब से हरिपुरधार 26 टन सरकारी राशन स्कूटी पर ढो दिया, आरटीआई में खुलासा

News Updates Network
0
Sirmaur: 26 tonnes of government ration was carried from Kalaamb to Haripurdhar on scooty, revealed in RTI
आरटीआई में खुलासा:फोटो

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के खाद्य आपूर्ति निगम के आटे की सप्लाई में कथित घोटाले के बीच अब स्कूटी पर राशन ढोने के आरोप लगे हैं। आरटीआई से जुटाई गई जानकारी में नाहन के कारोबारी रितेश गोयल ने इसका खुलासा किया है। 

आरोप है कि नाहन की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 26 टन सरकारी राशन कालाअंब से 108 किलोमीटर दूर हरिपुरधार गोदाम तक स्कूटी से ही ढो दिया। मामला 2020 का है। इसमें गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी 18ए-8505 के साथ तीन चालान और बिल्टी दिखाई गई है। यह वाहन संख्या किसी ट्रक की नहीं, बल्कि एक स्कूटी की है। ये स्कूटी नाहन के एक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है।

आरोप ये भी है कि निगम ने जांच किए बगैर इसके भाड़े का भुगतान भी कर दिया। इससे पहले रितेश गोयल ने नाहन शहर की एक फ्लोर मिल के मालिक पर घोटाले आरोप लगाए थे जिसमें 28 फरवरी 2021 को 340 बैग एपीएल का आटा हरिपुरधार ट्रक से भेजा गया दिखाया गया। इसकी हरिपुरधार में विभाग ने रिसीविंग 3 मार्च 2021 को चालान में दिखाई। 

वहीं, इसी गाड़ी को 28 फरवरी को ही एपीएल आटा के 415 बैग के साथ शिलाई के कफोटा में भी दिखाया गया। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हुसन कश्यप ने बताया कि राशन सप्लाई को लेकर पहले से ही रितेश गोयल की शिकायत पर जांच चल रही है। स्कूटी पर राशन सप्लाई का क्या मामला है, इसकी भी जांच की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top