बिलासपुर, 06 दिसंबर - बिलासपुर सदर से कांग्रेस प्रत्याशी बंबर ठाकुर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेताओं को पत्र भेजा है। इसमें शिकायत की है कि विस चुनाव में कुछ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ काम किया है। मांग की है कि भितरघात करने वाले इन नेताओं को पार्टी से बाहर किया जाए।
उन्होंने बिलासपुर सदर से पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर, प्रवक्ता संदीप सांख्यान, कांता शर्मा प्रधान मैहरी काथला, गौरव शर्मा जिला परिषद सदस्य, भूपेंद्र ठाकुर प्रधान लद्दा, हेमराज बंदला और निर्मला राजपूत प्रधान ग्राम पंचायत नौणी के नाम का जिक्र पत्र में किया है।
साथ ही लिखा है कि इन नेताओं ने प्रेस वार्ताओं और प्रेस बयानों के माध्यम से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार बंबर ठाकुर को हराने के लिए कार्य किया है। बंबर ने इसकी प्रतिलिपि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को भी भेजी है।