हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भुंतर में शादी के दो माह बाद ही पत्नी की हत्या (Murder In Kullu) के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। आरोपी ने हत्या करने के बाद पत्नी का शव चादर में लपेटकर बाथरूम में छिपा दिया था। दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव काफी गल-सड़ चुका है। गले पर घोंटने के निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी दो महीने पहले हुई थी। मृतक महिला की पहचान अविनाश कौर (30) निवासी राजपुरा (पंजाब) के रूप में हुई है। आरोपी जय सिंह भुंतर में गारमेंट्स की दुकान में काम करता था।
दोनों ने परगाणु पंचायत में आठ नवंबर को किराये पर कमरा लिया था। आरोपी ने 22 नवंबर को मकान मालिक से कहा कि वह अपने घर पंजाब जा रहा है। उसकी पत्नी पहले ही जा चुकी है। चार-पांच दिन में वापस आ जाएगा। सोमवार शाम को जब दरवाजा खोला गया तो कमरे में उसकी पत्नी की लाश मिली। पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या की खबर लगते ही पूरे भुंतर में सनसनी फैल गई।
ग्राम पंचायत परगाणू के प्रधान मोहर सिंह ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मकान मालिक व आसपास के लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की। हालांकि हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।