Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हमीरपुर के बड़सर में इंद्र दत्त लखनपाल तीसरे राउंड में आगे, भाजपा की प्रत्याशी माया शर्मा पिछड़ी

News Updates Network
By -
0
बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. यहां से भाजपा ने माया शर्मा को टिकट दिया है. कांग्रेस ने सिटिंग विधायक इंद्रदत्त लखनपाल पर एक बार फिर भरोसा जताया है. वहीं, क्षेत्र से भाजपा के दिवंगत नेता राकेश शर्मा बबली के भाई संजीव शर्मा भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं. जिससे चुनावी समीकरण बिगड़ सकते हैं. 12 नवंबर को हुई वोटिंग के अनुसार बड़सर विधानसभा क्षेत्र में अबकी बार 71.17 प्रतिशत मतदान रहा. ऐसे में अब जनता ने किस प्रत्याशी पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है ये तो 8 दिसंबर को ही पता चल पाएगा. (Barsar assembly seat) (Himachal Pradesh elections result 2022) (Voting in Barsar assembly Seat)

कौन है भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा- भाजपा ने बड़सर से माया शर्मा को टिकट दिया है. माया शर्मा पूर्व विधायक भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा की पत्नी हैं. माया शर्मा 53 वर्ष की हैं. इनके पास 23 लाख 55 हजार 839 अचल संपत्ति है. वहीं, 4 करोड़ 31 लाख 98 हजार 970 की चल संपत्ति है. माया शर्मा ने दसवीं पास हैं.

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल- कांग्रेस ने यहां पर वर्तमान विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को चुनावी मैदान में उतारा है. इंद्रदत्त लखनपाल 60 वर्ष के हैं. इन्होंने हिमाचल विश्वविद्यालय से बीए की है. इंद्रदत्त लखनपाल के पास 3147969 अचल संपत्ति है और 6.8 करोड़ चल संपत्ति है।

पिछले दो चुनावों में जीत का फैसला महज 500 से 3000 के बीच- बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस लगातार दो बार जीत हासिल कर चुकी है. यहां पर जीत का फासला पिछले चुनावों में बेहद ही कम रहा है. पिछले चुनावों में महज 439 मतों के अंतर से कांग्रेसी विधायक ने जीत हासिल की थी, जबकि 2012 के चुनावों में जीत का यह अंतर 2658 था. इन दोनों ही चुनावों में जीतने वाले प्रत्याशी ने 26 हजार के करीब वोट हासिल किए थे और इस बार भी जीतने के लिए प्रत्याशी को इस आंकड़े को पार करना होगा.

हमीरपुर जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में- विधानसभा के आम चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन पत्र की वापसी के अंतिम दिन के बाद जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. भोरंज और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 प्रत्याशी, हमीरपुर के लिए 9, बड़सर के लिए 7 और नादौन के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!