हिमाचल: कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट में OPS बहाली का रहेगा इंतजार : सुरेश कश्यप

News Updates Network
0

Himachal: Will wait for OPS restoration in first cabinet of Congress government: Suresh Kashyap
सुरेश कश्यप: फोटो 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने विधानसभा चुनाव परिणामों पर कहा कि प्रदेश की जनता का फैसला सर्वोपरि है। हम जनमत का सम्मान करते हैं। शुक्रवार को नाहन से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव बिंदल से उनके निवास स्थान पर मुलाकात के बाद कश्यप ने ने मीडिया से बातचीत में सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को जीत की बधाई दी। कहा कि कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट का इंतजार रहेगा, जब हम ओपीएस को लागू होते देखेंगे। 300 यूनिट फ्री बिजली का वायदा हो या फिर अन्य जितने भी कांग्रेस ने वायदे किए हैं, उस कसौटी पर वह खरा उतरेगी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस सरकार प्रदेश को विकास की राह पर आगे लेकर चलेगी।  उन्होंने कहा कि चुनाव में आशा थी कि प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाएगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। चुनाव में कमियों को लेकर मंथन किया जाएगा। बहुत सारी सीटें भाजपा बहुत कम अंतर से हारी है। यह एक निराशा का विषय जरूर है, लेकिन हार से पार्टी निराश नहीं है। 

कई मंत्रियों की हार पर उन्होंने कहा कि इन सभी विषयों पर समीक्षा और चिंतन करेंगे कि आखिर कहां पर कमी रह गई। कौन सा ऐसा मुद्दा रहा, जिसकी वजह से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top