शिमला: राजीव भवन में बैठक खत्म होने के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी के सभी 40 विधायक शामिल हुए. विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया कि मुख्यमंत्री को लेकर फैसला कांग्रेस आलाकमान लेंगे. विधायकों ने कहा है कि हाईकमान जो भी फैसला करेगा वह माना जाएगा.किसी भी विधायक की ओर से काई नाम नहीं रखा गया. विधायकों ने कहा है कि हाईकमान किसी को भी सीएम चुन सकता है।
सरकार बनाने का दावा किया पेश- इससे पहले आज ही कांग्रेस की तरफ से राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया गया है. सीएम पद की रेस में प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री का नाम सबसे आगे है।
कांग्रेस ने जीती 40 सीटें– हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. 68 विधानसभा वाले हिमाचल में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि 25 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. वहीं 3 सीटें निर्दलीयों के खाते में गई है।
1985 के बाद से हिमाचल में कोई भी पार्टी सरकार रिपीट नहीं कर पाई है, हर चुनाव के बाद हिमाचल में सत्ता कांग्रेस और बीजेपी के पास आती जाती रही है. लेकिन इस बार बीजेपी ने दावा किया था कि वो इस रिवाज़ को तोड़ेगी लेकिन कांग्रेस ने जीत हासिल कर इस रिवाज को बरकरार रखा है।