हिमाचल : प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शाम 4 बजे हो सकती है घोषणा, सुक्खू के बाद जानिए कौन है रेस में

News Updates Network
0
Today’s Breaking News Live Updates: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रतिभा सिंह ने सीएम के लिए मुकेश अग्निहोत्री का नाम आगे भेजा है. सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी तो प्रतिभा सिंह ने मुकेश अग्निहोत्री का नाम आगे किया है. मुकेश अग्निहोत्री जिला ऊना के हरोली से पांचवी बार विधायक बने हैं. विधानसभा में चार बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक है जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है.

बता दें कि कांग्रेस में सीएम की रेस में प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत मुकेश अग्निहोत्री का नाम चल रहा है. शुक्रवार शाम भी शिमला में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें एक नाम पर सहमति नहीं बनने के चलते सभी विधायकों ने गेंद हाईकमान के पाले में डाल दी. बैठक में फैसला लिया गया कि हाईकमान जो भी फैसला लेगा, उसी पर अमल किया जाएगा. (Congress CM face in HP)(HP congress meeting).

वहीं, कांग्रेस ऑब्जर्वर अब दिल्ली नहीं जा रहे हैं. शनिवार को ऑब्जर्वरों का दिल्ली जाने का कार्यक्रम था लेकिन अब यह टाल दिया गया है. यह ऑब्जर्वर शिमला में बैठकर ही स्तिथि पर नजर रखेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शिलाई से कांग्रेस के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और सभी विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान को मुख्यमंत्री चुनने का फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है. अब जो भी फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगी, सभी विधायकों को वह मंजूर होगा.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top