बिलासपुर : आनंदपुर पंजाब से आए किन्नरों ने बिलासपुर के किन्नरों पर किया हमला, एक सदस्य की अंगुलियां कटी

News Updates Network
0
Bilaspur: Eunuchs from Anandpur Punjab attacked eunuchs of Bilaspur, one member's fingers cut
बिलासपुर के किन्नरों पर हमला

किन्नरों का नियम है कि वह अपना-अपना क्षेत्र बांट लेते हैं व एक-दूसरे के क्षेत्र में बधाई नहीं लेते। ऐसे ही बिलासपुर में भी किन्नरों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र बांट रखे हैं। श्री नयनादेवी जी व झंडूता क्षेत्र मेें किन्नर बिजली महंत लोगों से बधाई लेने का कार्य करती है तथा वह एक समाजसेवी भी है। नशे के खिलाफ मुहिम चलाना, गरीबों की मदद करना व किसी भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने जैसे कार्यों में किन्नर बिजली महंत लोगों में प्रसिद्ध है। उन्होंने अर्द्धनारिश्वर समाज सेवा समिति भी ऐसे समाज सेवा के कार्यों को अंजाम देने के लिए बनाई है। 

पंजाब के किन्नरों द्वारा कई बार हिमाचल के क्षेत्र में बधाई के कार्य में अतिक्रमण कर लिया जाता है। ऐसे ही एक मामले में पंजाब के कुछ किन्नर व उनके चेले नीलां क्षेत्र में किन्नर बिजली महंत व उसके चेलों से भिड़ गए, जिसकी शिकायत किन्नर बिजली महंत ने कोट कहलूर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। 

स्टाफ सदस्य की 4 अंगुलियां कटीं

पुलिस को दी शिकायत में बिजली महंत ने कहा कि उसके व उनके चेलों पर आनंदपुर साहिब-पंजाब के 3 किन्नरों व उनके साथ आए 20-25 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उनके स्टाफ के सदस्य मुकेश को काफी चोटें आईं हैं तथा उनकी गाड़ी भी पूरी तरह से तोड़ दी गई है। बिजली महंत ने बताया कि वह अपने चेलों व अन्य स्टाफ सदस्यों सहित बधाई मांगने नीलां की तरफ जा रही थी तो इन लोगों ने डंडे, रॉड व कृपाणों से हमला कर दिया। इसी हमले में उसके स्टाफ मुकेश की 4 अंगुलियां मौके पर कट गईं। बिजली महंत ने पुलिस को बताया कि उसका ड्राइवर होशियारी से मौके पर से गाड़ी भगाने में सफल हो गया, जिससे उनकी जान बच गई मगर उन लोगों ने पीछा करने की कोशिश भी की। पीछा करते समय वह जान से मारने की धमकियां भी देते रहे व इस दौरान उन्होंने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए व सीटें भी फाड़ दीं। 

डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने घायल व्यक्ति का मेडिकल करवाया है और रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 147, 149, 506 व 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top