Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर: कांग्रेस पार्टी ट्रांसपोर्टर्स के साथ खड़ी - अडानी की दादागिरी नहीं होगी सहन - राम लाल ठाकुर

News Updates Network
By -
0
Bilaspur: Congress party stands with the transporters - Adani's bullying will not be tolerated - Ram Lal Thakur
राम लाल ठाकुर:फोटो

बिलासपुर, 21 दिसंबर - बरमाणा एसीसी और अम्बुजा दड़ला घाट में जो सीमेंट के कारखाने अडानी ग्रुप ने खरीदे है उसमें चल रही भाड़े की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी और प्रदेश ट्रांस्पोर्टस के साथ खड़ी है। 

उन्होंने कहा दोनों सीमेंट कारखानों में जो यूनियन बनी है उनसे अनुरोध है कि अडानी के विरुद्ध इस लड़ाई में सभी एकजुटता दिखाएं ताकि इस व्यापक आंदोलन को आगे बढ़ाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि यह मार बिलासपुर और जिला सोलन के व्यवसायियों पर भी पड़ी है। इन फैक्ट्रियों की तालाबंदी असंवैधानिक तरीकों से की गई है। इसमें लेबर कानूनों को भी ताक पर रखा गया है और कॉरपोरेट लॉ के नियमो के भी ताक पर रखा गया है। माल-भाड़े की कटौती भी गैर कानूनी है। 

इस तालाबंदी से सभी ढाबा मालिक, रिपेयर-स्पेयर पार्ट्स के मालिक, टायर रिपेयर का काम करने वाले, पेट्रोल-पंप के मालिकों की आर्थिक व्यवस्था पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। यदि अडानी अपने फैसले पर नहीं झुकता है तो बिलासपुर के ट्रांस्पोर्टस ही नही तमाम जनता भी इस आंदोलन को विकराल रूप देने से पीछे नहीं हटेगी और अडानी ग्रुप की दादागिरी सहन नहीं होगी।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!