Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

HRTC: एचआरटीसी शून्य बुक वैल्यू बसों को बदलने की कवायद शुरू - 350 नई डीजल बसें 11 वोल्वो और 35 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद

News Updates Network
By -
0
HRTC: HRTC begins exercise to replace zero book value buses - 350 new diesel buses, 11 Volvo and 35 electric buses procured
HRTC :Photo

हिमाचल पथ परिवहन निगम 350 नई डीजल बसें खरीदेगा। इनके अलावा एचआरटीसी के बेड़े में नई 11 वोल्वो बसें भी जुड़ेंगी। शिमला और धर्मशाला के लिए कुल 35 नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद होगी। परिवहन निगम के बेड़े में करीब एक हजार बसें शून्य बुक वैल्यू की हैं। इन्हें निगम प्रबंधन चरणबद्ध बदलने की कवायद में जुटा है। इसके अलावा धर्मशाला के लिए 15 और शिमला के 20 नई इलेक्ट्रिक  बसें खरीद रहा है। वर्तमान में शिमला और धर्मशाला में पहले ही इलेक्ट्रिक बसों की सेवाएं ली जा रही हैं।  

उल्लेखनीय है कि नई कांग्रेस सरकार के सत्ता पर काबिज होने के तुरंत बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सचिवालय में परिवहन और परिवहन निगम के अधिकारियों की अहम बैठक हुई थी।

इसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एचआरटीसी की नई बसें और सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाया जाए। परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि प्रदेश में पहले इलेक्ट्रिक बसों के लिए बुनियादी ढांचा तैयारी किया जाना है। प्रदेश में जरूरत के अनुसार शहरों में चार्जिंग स्टेशन तैयार करने हैं। 

इसके बाद बसों और सरकारी वाहनों को ईवी में बदला जाना है। इस दिशा में अधिकारियों ने अध्ययन शुरू कर दिया है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि निगम 250 डीजल, 11 वोल्वो और 35 इलेक्ट्रिक बसें खरीद कर निगम के बेड़े में शामिल की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!