एचआरटीसी बस से टकराई बाइक, 21 वर्षीय युवक की हुई मौत

News Update Media
0
Bike collided with HRTC bus, 21 year old youth died
एचआरटीसी बस से टकराई बाइक: सांकेतिक तस्वीर 

मंडी जिला से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर के पुंघ में एक 21 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम की धर्मशाला से शिमला जा रह बस से मृतक की बाईक टकराने के कारण युवक की मौत हुई है। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने डीएसपी दिनेश कुमार और थाना प्रभारी भारत भूषण के नेतृत्व में जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर धर्मशाला शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नंबर HP.66.6332 जैसे ही सुंदरनगर के पुंघ पहुंची तो बिलासपुर की ओर से सुंदरनगर आ रहे, एक बाईक सवार युवक स्कीड होने के बाद बस के नीचे घुस गया और बस के टायर के नीचे दबने से उसकी दर्दनाक मौत मौके पर हो गई। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय कमल देव पुत्र तवारसु राम गांव मनवाणा डाकघर सलवाणा तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। 

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़.मनाली पर पुंघ में सड़क दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हुई थी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top