पीछे से एक ट्रक (HP0-64A-9695) के चालक द्वारा टक्कर मारने की वजह से उपरोक्त टैंकर राजकुमार पुत्र श्यामलाल निवासी गांव पड़गल ,डाकघर कोठीपुरा ,तहसील ,थाना व जिला बिलासपुर की गौशाला के ऊपर गिर गया था, जिसकी वजह से गौशाला की एक दीवार व राजकुमार के रिहायशी मकान के लैंटर को नुकसान पहुंचा है।
ट्रक (HP 64A 9695) का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। थाना सदर बिलासपुर से पुलिस मौका पर पहुंच चुकी है। किसी को भी किसी प्रकार की कोई चोट न आईहै। केवल गौशाला व रिहायशी मकान का ही नुकसान होना मालूम हुआ है।