कुल्लू जिले के अंतर्गत मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थल सोलंगनाला में सात वर्षों से निर्माणाधीन पुल रविवार को टूटकर गिर गया। पुल के कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण और वर्षों से कार्य लटका होने के कारण इसका नए सिरे से टेंडर किया गया है।
रविवार को पुल में लगी शटरिंग निकाली जा रही थी । इसी दौरान यह पुल टूटकर गिर गया। इस दौरान 7-8 मजदूर बाल-बाल बचे।
अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि पुल को तोड़ा जाना था। इसका कार्य सही नहीं हुआ है। शटरिंग निकालते हुए पुल गिर गया। अब नए सिरे से टेंडर हुए है। पुराने ठेके को रद्द किया गया है।