बिलासपुर, 27 नवम्बर : हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर्ज यूनियन बिलासपुर ने चालक विरोधी कथित कंडक्टर यूनियन के नेताओं को चेतावनी दी है कि ड्राइवर्ज यूनियन के नेताओं पर बेतुके आरोप लगा कर अपना स्वार्थ साधने की कोशिश न करें।
ड्राइवर्ज यूनियन के राज्य प्रवक्ता राजेंद्र सिंह ठाकुर और जिला प्रधान सुभाष वर्मा ने कहा कि ड्राइवरों के हितों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ व अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने निगम प्रबंधन से मांग की है कि जो लोग यूनियन पर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं, उनके ड्यूटी रोस्टर को चैक किया जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वे पिछले कितने महीनों से कहां-कहां और किस-किस रूट पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चालकों को अकारण विभिन्न बहानों से प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ड्राइवर्ज यूनियन के सदस्यों को हर रोज उन रूटों पर भेजा जा रहा है, जहां रात्रि विश्राम करने और खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि कुछ लोगों को मनमर्जी के स्थलों पर भेजा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता।
उन्होंने निगम प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि उनसे सौतेला व्यवहार बंद नहीं किया गया तो वे संघर्ष का बिगुल बजाने को विवश होंगे, जिसका सारा दायित्व निगम प्रबंधन व सरकार का होगा।