हिमाचल चुनाव: 3 को अरविंद केजरीवाल और 9 नवंबर को भगवंत मान आएंगे हिमाचल

News Update Media
0
Himachal elections Arvind Kejriwal on 3rd and Bhagwant Mann will come to Himachal on 9th November
File Photo 

भाजपा और कांग्रेस की तर्ज पर अब आम आदमी पार्टी (आप) के स्टार प्रचारक भी हिमाचल का रुख करने को कमर कस चुके हैं। 3 नवंबर को सोलन शहर में पार्टी के मुख्य संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रोड शो कर चुनावी हुंकार भरेंगे। इसी कड़ी में 5 नवंबर को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कांगड़ा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का 9 नवंबर को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रोड शो प्रस्तावित है। 

पार्टी की ओर से दोनों रोड शो के लिए संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालयों में आवेदन किया गया है। रोड शो में आप के नेता 11 गारंटियों को लोगों के समक्ष रखेंगे। मंगलवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी की गारंटियों पर पूरा भरोसा है।

प्रदेश की जनता खुलकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में आगे आ रही है। प्रदेश के कर्मचारियों को आम आदमी पार्टी ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की गारंटी दी है। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में ओपीएस को लागू किया है। हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ही ओपीएस को लागू करने का प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा। 

पार्टी ने महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि देने की गारंटी और युवाओं को रोजगार देने की गारंटी भी दी है। सभी गारंटियों को सरकार बनने के बाद तत्काल पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बनने पर भ्रष्टाचार समाप्त होगा और प्रदेश के लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलेंगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top