दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को L&T की एक निर्माण साइट पर औचक निरीक्षण किया, जहां भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार पर निर्माण कार्य चलता मिला। इसके बाद पर्यावरण मंत्री ने पांच लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया।
दिल्ली बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप का तीसरा चरण लागू हो चुका है। इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्माण कार्यों पर रोक लगी है। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। इस पर रोक लगाने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। भाजपा केंद्रीय कार्यालय के विस्तार क्षेत्र में निर्माण कार्य जारी मिलने पर उस पर जुर्माना लगा दिया गया।
कांग्रेस ने स्कूल बंद कराने की मांग की
बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने राज्य सरकार से स्कूल बंद कराने की मांग की है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि स्कूलों को बंद करने की हम मांग करते हैं।
अनिल चौधरी ने ट्वीट किया, ''केजरीवाल जी ड्रामा छोड़ें। आज दिल्ली में स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति है। बुजुर्गों को बाहर नहीं निकलने के लिए तमाम एडवाइजरी लागू है, आप दमघोटू प्रदूषण के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए योगशाला पर लड़ रहे हैं। बेहद निराशा व दुःख के साथ हम मांग करते हैं कि स्कूलों को बंद किया जाए।''