बिलासपुर: निजी बैंक में जमा किया मंदिर न्यास का पैसा, भाजपा नेता के एक रिश्तेदार के नाम पर लिया लोन, रेलवे निर्माण कार्य में लगवाई गई सात गाडिय़ां : राम लाल ठाकुर

News Updates Network
0
Bilaspur Deposited temple trust money in private bank, loan taken in the name of a relative of BJP leader, seven vehicles used for railway construction work Ram Lal Thakur
राम लाल ठाकुर जनता को संबोधित करते हुए (फाइल फोटो)

बिलासपुर, 01 नवंबर - नयनादेवी हलके से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा शासनकाल में मंदिर न्यास नयनादेवी में अनियमितताओं को लेकर सरकार की घेरेबंदी की। कहा कि ट्रस्ट का पैसा प्रदेश से बाहर के घाटे में चल रहे एक निजी बैंक में फिक्स डिपोजिट करवाया गया और उस बैंक से भाजपा प्रत्याशी के रिश्तेदार के नाम पर लोन लिया गया जिससे सात गाडिय़ां डाली गई और रेलवे के कार्य में लगाई गई। सवाल यह है कि ट्रस्ट का पैसा किसकी अनुमति से बाहर के एक निजी बैंक में फिक्स डिपोजिट किया गया। मामला उपायुक्त के ध्यान में लाया गया जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से जबाव तलब किया था। यही नहीं, मामला मुख्यमंत्री के समक्ष भी रखा गया।

मंगलवार को सायर डोभा, साई खारसी, सोलधा के बाग फुलगाटा और सिकरोहा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में मंदिर न्यास के पैसे का जमकर दुरूपयोग हुआ है। मंदिर के लिए लिफ्ट लगाने की योजना बनी जिससे कई दुकानदार उजड़ रहे हैं। जनता के हितों पर कुठाराघात कदापि होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लिफ्ट के काम के लिए एक कंपनी को टेंडर किए बगैर ही काम आवंटित कर दिया गया। पांच करोड़ के बजट की योजना में दो करोड़ रूपए की पेमेंट कंपनी को एडवांस में की जा चुकी है। 

मामले को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया गया लेकिन वह कोई भी संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। ऐसे में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर के कार्यों में भाजपा से ताल्लुक रखने वाले एक न्यासी का पूरा हस्तक्षेप है और मनमर्जी के काम कर रहा है। और तो और नयनादेवी में होने वाली मीटिंग भी अब बिलासपुर में ही होती हैं। किसी को भी मां के खजाने पर डाका डालने की इजाजत नहीं दी जा सकती। इसका पूरा हिसाब किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास नयनादेवी में कर्मचारियों के 90 पद रिक्त पड़े हैं और भाजपा नेता चोर दरवाजे से नियुक्तियां करना चाहते थे लेकिन इसका विरोध किया गया तो नहीं कर पाए। इसके अलावा नयनादेवी ट्रस्ट के अधीन कार्यरत जमा दो स्कूल का सरकारीकरण कर दिया गया। स्टाफ न होने की वजह से बच्चे स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पा रहे। 

अब सवाल यह है कि 71 करोड़ की नकदी के अलावा करोड़ों का सोना चांदी होने के बावजूद ट्रस्ट के अधीन कार्यरत स्कूल का सरकारीकरण करना कहां तक जायज है? उन्होंने कहा कि अपने समय में विकास के मामले में कोई कमी शेष नहीं छोड़ी है और नब्बे फीसदी काम कांग्रेस के समय हुए हैं। 

चाहे घवांडल में पचास बैडिड अस्पताल की बात हो या फिर डिग्री कॉलेज व आईटीआई की सब कांग्रेस की देन हैं। स्वारघाट में डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर उन्होंने भरसक प्रयास किए थे लेकिन चुनाव के समय भाजपा सरकार ने आनन फानन में कॉलेज की घोषणा की और बगैर स्टाफ व बजट के ही नोटिफिकेशन भी कर दी। अब बिलासपुर कॉलेज की प्राचार्य को कार्यभार सौंपा गया है। लेकिन भवन के लिए न तो बजट है और कॉलेज चलाने के लिए न ही उपयुक्त स्टाफ व प्राध्यापक। 

ऐसे में भाजपा चुनावी लाभ के लिए किस तरह के ओच्छे हथकंडे अपनाए गए यह जनता भली भांति जान व समझ चुकी है और जबाव देने के लिए तैयार है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि हलके में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। सीनियर सकेंडरी, मिडल व हाई और प्राथमिक स्कूल कांग्रेस के समय खोले जा चुके हैं। जुखाला व नयनादेवी डिग्री कॉलेज कांग्रेस के समय शुरू हुए और पानी व सिंचाई स्कीमों से जनता को लाभाविंत किया। सौ करोड़ लागत की चंगर सिंचाई स्कीम भी कांग्रेस की देन है। कालाकुंड स्कीम को दुरूस्त करवाकर जनता को लाभाविंत किया गया।

कांग्रेस के सत्ता में आने पर पहली केबिनेट में ही बहाल की जाएगी ओपीएस

ओपीएस के मसले पर रामलाल ठाकुर ने स्पष्ट किया कि सत्ता में आने पर पहली केबिनेट में ही ओपीएस को बहाल किया जाएगा। ओपीएस बंद करने का निर्णय बाजपाई सरकार के समय हुआ था और राज्य में उस समय वीरभद्र सरकार थी लेकिन यह निर्णय उस समय की केंद्र सरकार का था न कि कांग्रेस सरकार का। भाजपा इस मसले पर कांग्रेस के बारे में भ्रांतियां फैला रही है। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी के समय हिमाचल को देश के 18वें राज्य का दर्जा मिला था और नब्बे फीसदी केंद्र की ओर से ग्रांट तय की गई थी। इसमें दस परसेंट हिस्सा राज्य सरकार का था। बीजेपी ने जनता से धोखा किया। दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की बात हवाई साबित हुई और कालाधन नहीं आया और न ही पंद्रह लाख लोगों के खाते में आए। किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई और बेरोजगारी बढ़ी। कांग्रेस ने दस गारंटियां दी हैं जिन्हें सत्ता में आते ही पूरा किया जाएगा।

उस समय बीजेपी के घोषित सीएम, प्रदेशाध्यक्ष समेत दायें बायें वाले भी हार गए थे चुनाव

रामलाल ठाकुर के अनुसार पिछले चुनाव के समय उन्होंने कभी भी नहीं कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है न ही सहानुभूति के नाम पर वोट पड़ा है बल्कि उस समय बीजेपी के घोषित सीएम जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी को हेल्थ मिनिस्टर बनाने का दावा किया है वह खुद तो हारे ही उनके प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी भी हार गए थे। ऐसे में वह चुनाव सहानुभूति पर नहीं बल्कि कांग्रेस के समय हुए विकास कार्यों की बदौलत जीता था और इस बार भी विकास के दम भर जनता के बीच हैं। निश्चित रूप से विजयी होंगे और अगले पांच सालों के विजन के साथ काम करेंगे।

कल के कार्यक्रम राम लाल ठाकुर के प्रत्याशी कांग्रेस श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र

दिनांक: 02-11-2022

त्यामन  9:30 बजे प्रातः

टेपरा   10:00 बजे प्रातः

पूरबर चाबड़ू 10:30 बजे प्रातः

काटल 11:00  बजे प्रातः

डाबर 11:30 बजे प्रातः

छेता 12:00 बजे दोपहर

पोहणी 12:30 बजे दोपहर

गुटराहणं 1: 00 बजे दोपहर

खलोटा मंदिर 1:30 बजे दोपहर 

बाग दगसेच 2:00 बजे दोपहर बाद

सोषण मंदिर 2:30 बजे दोपहर बाद

डूंगलु 3:00 बजे दोपहर बाद

जामला 3:30 बजे दोपहर बाद

पंजैल पट्टा 4:00 बजे सायं

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top