बिलासपुर: BAYM बैरी-दडोला ने मतदाता जागरूकता अभियान का पोस्टर किया लॉन्च

News Updates Network
0
Bilaspur BAYM Bairi-Dadola launches poster of voter awareness campaign
मतदाता जागरूकता अभियान का पोस्टर लॉन्च (फाइल फोटो)

बिलासपुर, 02 नवंबर - विकास खंड झंडूता के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहना-जट्टा में  डॉ भीमराव  युवक मंडल बैरी-दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का पोस्टर लॉच किया गया यह अभियान 2 नवम्बर से 7 नवम्बर तक चलेगा युवक मंडल के सदस्य और प्रतिनिधि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगे क्योंकि 12 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश मे मतदान होना है इसलिए लोगों मे मतदान के प्रति जागरूकता लानी बेहद जरूरी है ।

युवक मंडल की सदस्य कुमारी सनेहा  ने समस्त लोगों को पोस्टर पढ़ कर सुनाया  कि इस अभियान का स्लोगन यह है कि  आओ मिलकर अलख जगाए शत प्रतिशत मतदान कराएं क्योंकिभारत जैसा युवा देश जिसकी 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम है। उस देश के युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो अशिक्षित लोगों को वोट का महत्व बताकर उनको वोट देने के लिए बाध्य करे। लेकिन यह विडंबना है कि हमारे देश में वोट देने के दिन लोगों को जरूरी काम याद आने लग जाते हैं। 

कई लोग तो वोट देने के दिन अवकाश का फायदा उठाकर परिवार के साथ पिकनिक मनाने चले जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी है जो घर पर होने के बावजूद भी अपना वोट देने के लिए वोटिंग बूथ तक जाने में आलस करते हैं। इस तरह अजागरूक, उदासीन व आलसी मतदाताओं के भरोसे हमारे देश के चुनावों में कैसे सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेंगी? साथ ही एक तबका ऐसा भी है जो प्रत्याक्षी के गुण न देखकर धर्म, मजहब व जाति देखकर अपने वोट का प्रयोग करता हैं। 

यह कहते हुए बड़ी ग्लानि होती है कि वोटिंग के दिन लोग अपना वोट संकीर्ण स्वार्थ के चक्कर में बेच देते हैं। यही सब कारण है कि हमारे देश के चुनावों में से चुनकर आने वाले अधिकत्तर नेता दागी और अपराधी किस्म के होते हैं। जिन्हें सही से बोलना और लिखना भी नहीं आता, ऐसे लोग जो अयोग्य है, वे गलत तरीकों से जीतकर योग्य लोगों पर राज करते हैं।

यह हमारे लोकतंत्र की कमी है कि सही और योग्य लोग जो व्यवस्था परिवर्तन करने का जज़्बा रखते है और वे चुनाव लड़ते है लेकिन मतदाताओं की ऐसी मिलीभगत के चलते वे हार जाते हैं। हमारे देश के लोग अपनी बेटी को किसी को देने से पहले पूरी तहकीकात हैं। लेकिन इसके विपरीत वोट ऐसे ही किसी को भी उठाकर दे देते है। वोट भी तो बेटी ही है ना? हम तब तक अच्छी व्यवस्था खड़ी नहीं कर पाएंगे जब तक हम वोट का महत्व और अपने मतदाता होने के फर्ज को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा नहीं देते हैं। 

इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला  के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष पलक,मुख्यासलाहकार सोनू डोगरा अनमोल,    करण कुमार , हेमलता, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,गुरप्रीत, साहिल, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल,  आदि सदस्य मौजूद रहे l
जय भीम जय भारत जय संविधान

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top