![]() |
Red Cross Volunteers (File Photo) |
बिलासपुर, 25 नवम्बर : बिलासपुर शहर के साथ लगते सागर व्यू होटल के समीप आज एक पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसमें दुर्घटना में घायल पर्यटकों को क्षेत्रीय अस्पताल उपचार उपलब्ध करवाया गया।
जिलाधीश एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी बिलासपुर पंकज राय के निर्देशानुसार आज सुबह बस दुर्घटना में घायल यात्रियों की रेड क्रॉस बिलासपुर के स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण रूप से क्षेत्रीय अस्पताल में सहायता की गई तथा उनकी तुरंत पूरी की जाने वाली जरूरतों को पूरा किया गया।
आवश्यकता अनुसार उन्हें सुबह की चाय, कॉफी व नाश्ते का प्रबंध किया गया जिसमें ब्रेड जैम, फल, बिस्किट्, पानी की बोतलें आदि का प्रबंध किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा दुर्घटना में घायल यात्रियों के अस्पताल में उपचार के दौरान होने बाले विभिन्न टेस्ट व एक्स-रे करवाने के साथ-साथ वापिस जाने के लिए गाड़ियों व बसों की सेवा के बारे मे भी जानकारी उपलब्ध करवाई।
इस सेवा कार्य में अमित कुमार, ललित डोगरा, दीप चंद, अनीश ठाकुर, और युवा वॉलंटियर्स, सौरव, निखिल, मनदीप, नेहा, मनदीप, आरती, राहुल, प्रेरणा, नायली ने अस्पताल पहुंच कर राहत कार्य में मदद की !