बिलासपुर, 25 नवम्बर : बिलासपुर सदर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बंबर ठाकुर ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद से वह विजयी होने वाले हैं।
बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिले में चुनाव कमीशन निष्पक्ष व अनापत्तिपूर्ण चुनाव करवा सकने में असफल रहा है, क्योंकि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों से मतदाताओं की इस मामले में बहुत सी शिकायतें मिली हैं, जो इस विषय पर प्रश्नचिन्ह खड़े करती हैं।
बंबर ठाकुर का मानना था कि सर्व प्रथम तो जिन मशीनों से मतदान कराया जाता है, उनकी विश्वसनीयता ही संदिग्ध बनी रहती है। यह किसी कि समझ में नहीं आता कि जब विरोध पक्ष के सभी नेता इन ई.वी.एम. मशीनों के बारे में आश्वस्त नहीं है न तो चुनाव आयोग व सरकार क्यों ऐसी जिद पकड़े हुए हैं कि चुनाव इन्हीं मशीनों के माध्यम से होंगे उन्होंने जिला चुनाव अधिकारी व प्रदेश चुनाव आयोग से मांग की थी कि जहां-जहां भी ई.वी.एम. मशीनें रखी गई हैं, वहां जैमर लगाए जाएं और इंटरनैट सेवाएं पूर्ण रूप से बंद की जाएं ताकि इस मामले में प्रत्येक व्यक्ति के उन संदेहों पर पूर्ण के रूप से अंकुश लग सके कि इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस न होने के कारण इनके परिणामों में कथित कोई बदलाव किया जा सकता है।