बिलासपुर : घुमारवीं में पुल से छलांग लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की

News Updates Network
0


पुल से छलांग लगाकर व्यक्ति ने दी जान (फोटो)

बिलासपुर,26 नवंबर - घुमारवीं शहर में सीर खड्ड पर बने पुल से शनिवार सुबह एक प्रवासी व्यक्ति ने छलांग दी। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वह पेंटर का काम करता था। वह काफी समय से घुमारवीं के बडडू में किराए के कमरे में रहता था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक एक व्यक्ति ने पुल से छंलाग दी। व्यक्ति खड्ड में न गिरकर पुल की नीव पर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पहुंची तो व्यक्ति मृत पड़ा था। मृतक की पहचान यूपी के बदायूं जिला में कंदरपुर गांव के मलकांत के बेटे ओंकार के रूप में हुई। पुलिसकर्मियों ने शव को  निकालकर घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया।

मृतक के साले जॉनी ने पुलिस को बयान दिया है कि वे काम पर जा रहे थे तो ओंकार अचानक पुल से गिर गया। बहरहाल, घुमारवी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी गई है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top