जानकारी के अनुसार पडगल गांव के परमानंद उर्फ निक्कू (64) बुधवार शाम को गांव में ही निर्माणाधीन फोरलेन पर पैदल जा रहे थे। इसी बीच एक लावारिस बैल ने उन पर हमला कर दिया। बैल के हमले में वे बुरी तरह से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने घर पर ही लकड़ी का काम करता था। वह गरीब परिवार से संबंध रखता था। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने की है।