Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर : किरतपुर - नेर चौक फोरलेन के निर्माण कार्यो का उपायुक्त बिलासपुर ने जायजा लिया, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

News Updates Network
By -
0
Bilaspur Deputy Commissioner Bilaspur reviewed the construction works of Kiratpur-Ner Chowk Fourlane, negligence will not be tolerated
उपायुक्त बिलासपुर निरीक्षण करते हुए (फोटो)

बिलासपुर,23 नवंबर -उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने आज किरतपुर -नेर चौक फोरलेन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने आज सुबह नौणी से लेकर गरामोड़ा-कैंची मोड़ तक बनी सड़क, टनल और पुलों का जायजा लिया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित डाबर कंपनी के इंजीनियर और अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समय के भीतर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निष्पादित कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष बल दिया और कहा कि इस फोरलेन के निर्माण के संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस फोरलेन के बनने से बिलासपुर की दूरी कैची मोड़ से मात्र 22 किलोमीटर होगी। कुल 47 किलोमीटर के इस फोरलेन में छोटी-बड़ी 5 टनल और 22 मुख्य व 14 छोटे पुलों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस फोरलेन में 48 छोटे बड़े पुलों का निर्माण होना है। जिसमें से अब तक 22 मुख्य पुल में से लगभग 16 पुल तैयार हो चुके हैं और 6 बड़े पुल निर्माणाधीन है इसके अतिरिक्त 16 छोटे पुलो  में  से 14 पुल तैयार हो चुके हैं और बाकी दो पुल निर्माणाधीन है जिसका निर्माण समय पर पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी देवी राम, सीडीपीओ नरेंद्र कुमार सहित एनएचएआई व गाबर कम्पनी के अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!