हादसा बंजार-जौरी मार्ग में दन्धार के पास हुआ। घटना के वक्त बस में 40 सवारियां थी। जानकारी के अनुसार, सरकारी बस का एक टायर पास देते समय सड़क से बाहर ही निकल गया। बस बंजार से जौरी जा रही थी और जौरी से बंजार की तरफ जाती बस को पास देते समय ये घटना घटी।
थोड़ी सी लापरवाही आज लगभग 40 लोगों की जान ले सकती थी। जानकारी के अनुसार इस स्थान पर पहले भी बहुत हादसे हो चुके है और काफ़ी लोग अपनी जान गवा चुके हैं।