बिलासपुर : निजी बस और स्कूटी की जोरदार टक्कर, स्कूटी चालक की मौत

News Update Media
0
Bilaspur Heavy collision between private bus and scooty, scooty driver dies
हटवाड में बस और स्कूटी की टक्कर (फोटो)

बिलासपुर, 08 नवंबर - भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव भराड़ी के ग्राम पंचायत हटवाड के अंतर्गत आने वाले गाँव हटवाड के पास निजी बस जाहू से लदरौर जा रही थी, सामने से आ रही स्कूटी दोनों की आपस मे टक्कर हो गई, टक्कर लगने से स्कूटी चालक को गंभीर चोट लगी जिसके कारण स्कूटी चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ ले जाया गया।

जहाँ पर डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर किया, परन्तु जब व्यक्ति को हमीरपुर एम्बुलेंस के द्वारा ले जाया जा रहा था, उसी दौरान बीच रास्ते में व्यक्ति की मृत्यु हो गई, पुलिस थाना भराड़ी से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

मृतक की पहचान सीताराम सुपुत्र सुदामा राम गाँव कोट, तहसील-भराड़ी, जिला- बिलासपुर के रूप में हुई हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top