बिलासपुर : कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने ट्रस्ट के पैसे का दुरूपयोग करने का लगाया आरोप, ट्रस्ट के पांच करोड़ की पंजाब में करवाई एफडी

News Updates Network
0
Bilaspur Congress candidate Ramlal Thakur accused of misusing trust money, got FD of five crores done in Punjab
राम लाल ठाकुर (फोटो)

बिलासपुर, 09 नवंबर - नयनादेवी हलके से कांगे्रस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने मंदिर न्यास नयनादेवी के पैसे के दुरूपयोग किए जाने को लेकर भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा पर आरोपों के व्यंग्यबाण चलाए। उनका आरोप है कि मां नयना के खजाने को पांच साल तक लुटवाया जाता रहा। बड़ी बात यह है कि रिश्तेदार व चहेतों को लाभ पहुंचाने की मंशा से ट्रस्ट का पांच करोड़ रूपए पंजाब के एक निजी बैंक में फिक्स डिपोजिट करवाया गया। सवाल यह है कि जब ट्रस्ट के पैसे के सदुपयोग को लेकर गवर्निंग वॉडी सरकार की बनी है तो फिर बाहरी राज्य के बैंक में ट्रस्ट का पैसा क्यों जमा करवाया गया? क्या बाहरी राज्य के बैंकों में हिमाचल के बैंकों से ज्यादा एफडी पर ब्याज दिया जाता है?

मंगलवार को कोठीपुरा, नम्होल, जुखाला, गसौड़ और चंगरपलासनी में वर्करज के साथ चर्चा करने के बाद जनता से समर्थन मांगने के लिए पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा कि जिस पंजाब के निजी बैंक में करोड़ों का फिक्स डिपोजिट करवाया गया वहां भाजपा प्रत्याशी के एक रिश्तेदार के नाम पर लोन लेकर सात गाडिय़ां डाली गई और रेलवे कार्य में लगाई गई। 

चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए क्या कुछ किया गया इसका हिसाब जनता चुनाव में चुकता करेगी। उन्होंने कहा कि नयनादेवी मंदिर ट्रस्ट के अधीन कार्यरत कॉलेज और स्कूल में पिछले लंबे समय से 80 पद रिक्त चल रहे हैं जिसका खामियाजा अध्ययनरत बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। पांच साल तक रिक्त पद भरने को लेकर जहमत नहीं उठाई गई। इसके साथ ही ट्रस्ट के पैसे से एक स्काई ग्लास ब्रिज बनाया जा रहा है जिसकी फिलहाल कोई आवश्यकता नहीं। भाजपा नेता के एक चहेते को लाभ पहुंचाने की मंशा से बनायाजा रहा है।

कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा कि पांच करोड़ रूपए की लागत की एक लिफ्ट मंदिर तक निर्मित करने की योजना पर काम हो रहा है। लेकिन सवाल यह है कि काम शुरू होने से पहले ही बगैर टेंडर किए एक निजी ठेकेदार कंपनी को दो करोड़ रूपए की पेमैंट भी कर दी गई। जब काम शुरू ही नहीं हुआ है तो फिर एडवांस में पेमैंट करने का क्या औचित्य? जाहिर है कि चहेतों को लाभ पहुंचाने की मंशा से यह सब किया गया। 

इस लिफ्ट की वजह से सैंकड़ों परिवारों पर रोजी का संकट आ जाएगा। क्योंकि वहां से हटाए जाने के बाद वे रोजी रोटी के लिए व्यवसाय कहां करेंगे यह भी एक बड़ा सवाल लोगों के जेहन में घूम रहा है। इन परिवारों के बारे में क्यों नहीं सोचा गया? उन्होंने कहा कि मंदिर के पास सैंकड़ों लोगों की कैपेसिटी के एक होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना पर काम हो रहा है। इससे मंदिर ट्रस्ट की दुकान के अलावा स्थानीय कई परिवार उजड़ जाएंगे। इन परिवारों के पुर्नबसाव के लिए अभी तक कोई नीति नहीं बनाई गई है। यदि यह परिवार उजड़ते हैं तो इन्हें कहां बसाया जाएगा इस पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। 

एक खास बात यह है कि 1978 में मंदिर की पहाड़ी से लैंड स्लाईड हुआ था और उसके बाद पैदा हुए खतरे को लेकर ट्रस्ट की ओर से जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम से सर्वेक्षण करवाया गया था। सर्वे रिपोर्ट में पाया गया कि यह पहाड़ी अत्यंत संवेदनशील है और इसके निकट कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता अन्यथा मंदिर के अस्तित्व को खतरा पैदा हो सकता है। ऐसे में होल्डिंग एरिया निर्मित करने का क्या औचित्य?

पांच साल से टीओ नहीं, सत्ता में आने पर पाई-पाई का लिया जाएगा हिसाब

कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच साल से मंदिर न्यास श्रीनयनादेवी में टेंपल ऑफिसर (टीओ) का पद खाली चल रहा है। आखिरकार इस पद को क्यों नहीं भरा गया। इससे भाजपा नेताओं की कार्यशैली सवालों के घेरे में आती है। ट्रस्ट के पैसे का जमकर दुरूपयोग किया गया। खैरख्वाह कोई था नहीं, इसलिए कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा।

आज रोड शो के जरिए ताकत दिखाएंगे रामलाल ठाकुर

कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर बुधवार को रोड शो के माध्यम से अपनी ताकत दिखाएंगे। निर्धारित शेड्यूल के तहत सुबह नौ बजे रोड शो ब्रहापुखर से शुरू होगा और इसके बाद जुखाला, जाबल पुल, मलोखर, नेरी पुल, नम्होल, ब्रहापुखर, दयोथ और चिल्ला होते हुए शाम छह बजे कोठीपुरा में संपन्न होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top