बिलासपुर, 19 नवंबर - ऑनलाइन जमाने में आजकल साइबर अपराध बहुत बढ़ चुका है। इसी बीच विद्युत विभाग के गाहकों को कनेक्शन कटने के संदेश मोबाइल पर मिल रहे है। जिसके कारण लोग बहुत दुविधा में फंसे हुए है।
उपभोगताओं को मिल रहा यह संदेश
"आप अपना विधुत बिल अभी जमा करवाये अन्यथा आप की विधुत आपुर्ति रात 9:30 बजे काट दी जायेगी।"
विद्युत विभाग नहीं भेजता ऐसे संदेश
इस प्रकार के संदेश विधुत विभाग नहीं भेजता है।सर्वसाधारण जनता को सूचित किया जाता है कि विधुत उपभोगताओं को ऐसे संदेश व टेलिफोन अक्सर आजकल लोगों को मिल रहे है। अतः विधुत उपभोगताओं से अनुरोध है कि इस प्रकार के सन्देश व टेलिफोन को नजरअन्दाज करें व तुरंत 9418603741,8219217831 इन मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करे।