हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने पहली ऑनलाइन लोक अदालत में 1.04 लाख मामले निपटाने का लक्ष्य रखा है। प्राधिकरण ने इसके लिए सभी अदालतों में तैयारी पूरी कर ली है। सभी न्यायालयों में 27 नवंबर को इस ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
प्राधिकरण के सचिव प्रेम पाल रांटा ने बताया कि वाहन चालान और छोटे अपराधों को इस बार संबंधित आरोपी घर से ही निपटा सकेंगे। इसके लिए अभी तक 1,04,655 लोगों को एसएमएस के जरिये नोटिस भेज दिया गया है। ऑनलाइन लोक अदालत की सुविधा से लोगों को अदालत के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। संबंधित अदालत की ई-कोर्ट वेबसाइट में ई-पेमेंट के नाम से लिंक दिया गया है।
इस अपराध के लिए जुर्माने की राशि भी दर्शाई जाएगी, जिसका वे ऑनलाइन ही भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने सामा ऑनलाइन एजेंसी से समन्वय किया है। जिन लोगों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अगर नोटिस नहीं पहुंचता है, वे संबंधित अदालत में जाकर अपना चालान भुगत सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 15100 पर अपनी शिकायत और जानकारी बढ़ा सकते हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जन जागरूकता के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रेडियो पर जिंगल के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी से राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की जा रही है।
शिमला में सबसे अधिक मामले निपटाने का लक्ष्य
अदालत मामले
शिमला 23,268
मंडी 3,654
सोलन 3,469
कांगड़ा 3,399
ऊना 2,827
हमीरपुर 2,671
कुल्लू 1,941
सिरमौर 1,778
बिलासपुर 1,283
चंबा 770
वाहन चालान 58,500