Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

श्रद्धा हत्याकांड : दिल्ली पुलिस मनाली पहुंची - आफताब ने तोष में श्रद्धा के साथ रुकने की बात को किया स्वीकार

News Updates Network
By -
0
Shraddha murder case Delhi Police reached Manali - Aftab accepted the talk of staying with Shraddha in Tosh,
File Photo 

बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड केस की जांच के लिए मणिकर्ण घाटी के तोष गांव पहुंची दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब से फोन पर बात कर लोकेशन को वेरिफाई किया। पुलिस ने मोबाइल फोन का स्पीकर ऑन कर गेस्ट हाउस संचालक कमल चंद को भी आफताब की बात सुनाई। फोन पर आरोपी आफताब ने तोष में श्रद्धा के साथ रुकने की बात को स्वीकार किया है। 

पुलिस ने आरोपी और गेस्ट हाउस मालिक की बात को फोन कर क्रॉस चेक किया। श्रद्धा हत्या मामले की जांच की आंच दिल्ली से कांगड़ा, मणिकर्ण के तोष होकर मनाली तक पहुंची है। श्रद्धा की हत्या से गेस्ट हाउस संचालक भी हैरान हैं। गेस्ट हाउस मालिक के बेटे नरेंद्र कुमार ने कहा कि टीवी में श्रद्धा की हत्या की खबर को देखा तो उनको लगा कि उन्होंने लड़की को पहले कहीं देखा है।

शनिवार को जब दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम पूछताछ के लिए तोष पहुंची तो गेस्ट हाउस के संचालक और उनका बेटा भी हैरान रह गए। नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने गेस्ट हाउस चलाने के लिए मुंबई के दो युवकों को दे रखा था। 

हालांकि, पहले ये युवक तोष में ही एक अन्य होटल में काम करते थे। बताया जा रहा है कि गेस्ट हाउस में काम करने वाले दोनों युवक भी उनके दोस्त थे और उनके जरिये ही वह ऑनलाइन बुकिंग कर सैर सपाटे के लिए पहुंचे थे। शनिवार दोपहर बाद तोष से दिल्ली पुलिस की टीम आगामी जांच के लिए मनाली पहुंच गई है। बताया जा रहा है तोष के बाद आफताब और श्रद्धा मनाली घूमने गए थे। इसका खुलासा जांच टीम ने तोष में किया।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!