बिलासपुर, 23 अक्टूबर - दिवाली के उपलक्ष्य में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस ने यातायात और पार्किंग प्लान जारी किया है। प्लान के तहत जिन वाहनों का बिलासपुर शहर में ठहराव नहीं होगा। उन्हें शहर की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे वाहन को फोरलेन पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं शहर में पार्किंग के लिए छह स्थान चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।
प्लान के अनुसार कुल्लू, मंडी, सुंदर नगर और बरमाणा की तरफ से आने वाले सीमेंट ट्रक, सब्जी एवं फलों की गाड़ियों और टैक्सियों जिनका बिलासपुर शहर में ठहराव नहीं है और जो स्वारघाट, चंडीगढ़ की तरफ जाना चाहते हैं। उनके लिए घागस से वाया कुड्डी, कंदरौर, भगेड़ चौक, फोरलेन ऋषिकेश, मंडी भराड़ी पुल से जबली तक डायवर्ट करने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह चंडीगढ़ से मंडी और कुल्लू की तरफ जाने वाली भी इसी रूट का इस्तेमाल करेंगे।
जो लोग वाहनों से शहर में खरीददारी हेतु आएंगे उनके वाहनों को डिग्री कॉलेज मैदान, भाषा और सांस्कृतिक ऑडिटोरियम मैदान, कन्या स्कूल मैदान, प्राथमिक स्कूल डियारा मैदान, नगर परिषद के बाहर सड़क के साथ और उपायुक्त कार्यालय पार्किंग में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि दिवाली के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। जिसमें चेतना चौक से बाजार, चंपा पार्क से चेतना चौक, चंपा पार्क से मुख्य बाजार, गुरुद्वारा साहिब एंट्री प्वाइंट से बाजार की तरफ , हॉटस्पॉट से मस्जिद की तरफ और पूर्णम मॉल के बाहर व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था 26 अक्तूबर दोपहर के बाद तक जारी रहेगी।