बिलासपुर, 23 अक्टूबर - एचआरटीसी बिलासपुर डिपो में लंबे समय से चालक ड्यूटी इंचार्ज को बदलने की लगातार मांग की जा रही है परंतु विभाग इस मामले में कोई संज्ञान नहीं ले रहा है, जिसके कारण बिलासपुर डिपो के चालक मानसिक रूप से परेशान है। यदि भविष्य में कोई हादसा मानसिक दवाब के कारण होता है तो इसकी जिम्मेवारी किसकी होगी।
इस मामले में (Salisa Foundation) के निर्देशक अनिल कश्यप ने कहा की विभाग में इस मामले को लेकर आरटीआई दायर की गई है की और यह जानने की कोशिश की गई है की चालक को किस आधार पर ड्यूटी इंचार्ज बनाया गया है। जबकि निरीक्षक को भी चालक ड्यूटी इंचार्ज बनाया जा सकता था।
जबकि बहुत लंबे समय से ड्राइवर यूनियन भी इंचार्ज को हटाने की मांग कर रही है। ऐसा क्या दवाब है जो इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक कोई ऐक्शन नहीं ले पा रहें है।