शिमला, 30 अक्टूबर - एचआरटीसी में तैनात डिवीजनल मैनेजर, डिप्टी डिवीजनल मैनेजर और रीजनल मैनेजर रैंक के कई अधिकारियों को पिछले कई सालों से नहीं बदला गया है। यह सभी अधिकारी पिछले कई सालों से एक ही जिलों में तैनात है।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने सरकार को आदेश दिए थे कि एक ही स्थान पर डटे अधिकारियों का तबादला किया जाए, लेकिन एचआरटीसी में अधिकारियों का तबादला नहीं किया गया है। ऐसे में चुनाव आयोग को मिली एक शिकायत के बाद चुनाव आयोग सख्त हो गया।
चुनाव आयोग ने एचआरटीसी प्रबंधन से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है कि एचआरटीसी में चुनावों से पहले अधिकारियों को क्यों नहीं बदला गया है। हमीरपुर जिला के सुजानपर टिहरा वार्ड की रंजना ठाकुर ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी।
डीएम, डिप्टी डीएम, आरएम रैंक के अधिकारी सालों से एक ही जिला में तैनात
प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने से लेकर अब तक चुनाव आयोग को 115 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों में से 42 का निपटारा कर दिया गया है व संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।