आरटीओ बैरियर पर कार से करोड़ों की नकदी बरामद, पेश नहीं कर पाए ठोस दस्तावेज

News Updates Network
0
Crores of cash recovered from car at RTO barrier, could not present concrete documents
Symbolic Image (File Photo)

पठानकोट-मुकेरियां एनएच पर तोकी आरटीओ बैरियर पर एक गाड़ी से करोड़ों की नकदी बरामद हुई है। बैरियर पर जब पुलिस ने चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर रखे बैग से करोड़ों की नकदी बरामद हुई। 

पुलिस आरोपियों सहित करोड़ों की नकदी और गाड़ी को कब्जे में लेकर डमटाल थाने ले आई। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि नकदी की गिनती की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह चंडीगढ़ से जम्मू जा रहे थे ।
 
उनका प्रॉपर्टी का काम है और उन्होंने प्रॉपर्टी बेची है, जिसका कैश उनके पास है। फिलहाल आरोपी इसका कोई ठोस दस्तावेज पेश नहीं कर पाए हैं। गिनती के बाद इस नकदी को कोषागार में जमा करवा दिया जाएगा। 

आरोपियों की पहचान हर्षतिंदर सिंह और ढिल्लो के रूप में हुई है। वहीं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन अपने स्तर पर कैश की जांच करेगा। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top