शिमला-मटौर फोरलेन के पैकेज चार के लिए भूमि अधिग्रहण की थ्री ए की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। संबंधित एजेंसी इसकी थ्रीडी प्रक्रिया को पूरी करने की तैयारी में जुटी है। 2,900 करोड़ के 31 किलोमीटर लंबे फोरलेन में एनएचएआई 45 मीटर भूमि फोरलेन के लिए अधिग्रहीत कर रही है। इसमें बाउंड्री पिलर लगाने का कार्य चल रहा है। फोरलेन में ब्रह्मपुखर में फ्लाईओवर प्रस्तावित है। पैकेज की भूमि अधिग्रहण की थ्री ए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
फोरलेन में आने वाली जमीन को गजट में खसरा नंबर के साथ प्रकाशित किया जा चुका है। उधर, प्रशासन की ओर से आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए दिया गया 21 दिन का समय पूरा हो चुका है। अब थ्रीडी प्रक्रिया में अधिकृत भूमि को खसरा नंबर और भूमि मालिकों के नाम के साथ गजट में प्रकाशित किया जाएगा। यह अंतिम प्रक्रिया होगी।
इसके बाद अधिकृत जमीन का मुआवजा भूमि मालिकों को दिया जाएगा। शिमला-मटौर फोरलेन के परियोजना निदेशक विक्रम मीणा ने बताया कि नौणी-शालाघाट फोरलेन में भूमि अधिग्रहण की थ्री ए की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जल्द थ्री डी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद भूमि मालिकों को भूमि का मुआवजा दिया जाएगा।
